EcoSport की खामी ठीक करने के लिए कंपनी 48,700 यूनिट्स वापस मंगाएगी
फोर्ड इंडिया ने भारत की 48,700 कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport में फ्यूल और ब्रेक की जांच करने के लिए इन्हें वापस मंगाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक ऐसा सेफ्टी के लिए किया जा रहा है ताकि खामियों को ठीक करके संभावित खतरों से बचा जा सके.
इसके पहले फेज में अप्रैल 2013 से जून 2014 में बनी कारों 48,000 डीजल इंजन कार को मंगाया जाएगा. इनके फ्यूल और ब्रेक लाइन्स में नए बंडल क्लिप्स लगाए जाएंगे. इस क्लिप को फ्यूल और ब्रेक लाइन्स में सेफ्टी बढ़ाने के मकसद से लगाया जाएगा.
जनवरी 2016 से फरवरी 2016 में बनी 700 ईको स्पोर्ट को रियर सीट बैकरेस्ट में बदलाव के लिए वापस मंगाएगी. कंपनी के मुताबिक इनमें से कुछ कार की रियर सीट बैक रेस्ट में कुछ ऐसे होने की संभावना हो जो कंपनी के मैटेरियल स्पेसिफिकेशन के हिसाब से फिट नहीं हैं, और ये टूट सकते हैं.
कंपनी ने बयान जारी करके बताया है कि ईको स्पोर्ट के मालिक अपने लोकल फोर्ड डीलर्स से संपर्क करें. इस बदलाव के लिए उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे.
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भी 16,444 फोर्ड इको स्पोर्ट को वापस मंगाया था. हालांकि तब रियर ट्विस्ट बीम बोल्ट में प्रॉब्लम की वजह से ऐसा किया गया था.
अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी 20,427 प्रीमियम क्रॉसऑवर कार S- Cross को सर्विस कैंपेन के लिए वापस मंगाया है. कंपनी के मुताबिक इनके ब्रेक पार्ट में खामी है जिन्हें ठीक किया जाएगा.