अन्तर्राष्ट्रीय

Ecuador News: इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो की गोली मारकर हत्या, 20 अगस्त को चुनाव

Ecuador News: इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम क्विटो में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई. इक्वाडोर में करीब दो हफ्ते बाद राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. खबरों के मुताबिक, चुनावी रैली में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने वाले थे, तभी उनके सिर में गोली मार दी गई।

गौरतलब है कि 59 वर्षीय फर्नांडो विलाविकेंसियो रैली में हिस्सा लेने के लिए क्विटो के एक हाई स्कूल पहुंचे थे। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर ग्रेनेड हमले
की घटना में जनरल मैनुअल इंगुएज़ भी घायल हो गए . घटना पर जानकारी देते हुए जनरल मैनुअल इंगुएज़ ने कहा कि बंदूकधारियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया। इस घटना पर इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो की हत्या से स्तब्ध हैं. मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी और बेटियों के साथ हैं। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. कुछ ही मिनटों में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक होगी. वह 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे। वह राष्ट्रपति चुनाव में 8 उम्मीदवारों में से एक थे।

Related Articles

Back to top button