राष्ट्रीय

ED ने ललित मोदी के लिए तमिलनाडु पुलिस पर दबाव बनाया

एजेन्सी/  lt3-1439245522आईपीएल के पूर्व मुखिया ललित मोदी के प्रत्यर्पण के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु पुलिस पर दबाव बनाया है कि वह वर्ष 2010 के मनी लांड्रिंग मामले की जांच तेजी से करे।

प्रवर्तन निदेशालय ने इसी माह की शुरुआत में मुम्बई की अदालत से मनी लांड्रिंग मामले में मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश हासिल कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि वह विदेश मंत्रालय के सामने प्रत्यर्पण का अनुरोध तभी कर सकेंगे जब तमिलनाडु पुलिस, चार्जशीट दाखिल करे ताकि यू के अधिकारियों के सामने सशक्त और सुस्पष्ट तरीके से मामले को पेश किया जा सके।

प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े एक अधिकारी ने नाम ने खुलासा किए जाने की शर्त पर बताया है कि चार्जशीट दाखिल न कर पाने के कारण अंतरराष्ट्रीय फोरम पर प्रत्यर्पण को झटका लग सकता है। मुख्य मामले की जांच तमिलनाडु पुलिस द्वारा ही की जा रही है। बीसीसीआई की शिकायत पर चेन्नई पुलिस ने अक्टूबर 2010 में मोदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button