राज्यराष्ट्रीय

ED की कार्रवाई के बीच संजय राउत का ट्वीट- मर भी गया तो भी नहीं करूंगा समर्पण, क्या होगी आज गिरफ्तारी…

नई दिल्ली/मुंबई. जहां एक तरफ अब पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सामना कर रहे संजय राउत (Sanjay Raut) की अब मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं इसी क्रम में आज सुबह-सुबह ED के अधिकारी शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत के घर पहुंच गए हैं। आज उनसे घर पर ही पूछताछ जारी है।

इस बीच संजय राउत ने ट्वीट किया है कि, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना ही नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें हमेशा से ही लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने ED की कार्रवाई को पूरी तरह से झूठी कार्रवाई बताया। उन्होंने पुरजोर कहा कि, “मेरे खिलाफ सभी सबूत झूठे हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा।”

पता हो कि, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ED की टीम संजय राउत से पहले से ही पूछताछ कर रही है। हालाँकि बीते 1जुलाई को संजय राउत ED के सामने पेश हुए थे। वहीं ED ने बीते 20 जुलाई व 27 जुलाई को उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं तब राउत ED के दफ्तर नहीं पहुंचे थे । ऐसे में उन पर अब ED द्वारा जांच में सहयोग न करने का संगीन आरोप है। ऐसा भी माना जा रहा है कि ED की टीम जल्द ही राउत को हिरासत में लेकर उनसे जरुरी पूछताछ कर सकती है।

गौरतलब है कि, मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल से जुड़ा है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है। पता हो कि इस साल अप्रैल में ED ने पुनर्विकास घोटाले के सिलसिले में संजय राउत की पत्नी वर्षा के दादर में एक फ्लैट और अलीबाग के पास ही करीब 11.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। आरोप यह भी है कि रीयल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। वहां एक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने कि बात थी। शेष MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन वर्ष 2011 में इस विशाल भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को भी फिर बेचा गया था। आज इसी मुद्दे पर ED ने संजय राउत के घर पर चाप मारा है।

Related Articles

Back to top button