रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह से ही ईडी के अफसरों ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है। इसके साथ ही दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक सीए के बंगले में दबिश दी है।
खबर मिली है कि शुक्रवार तड़के की प्रवर्तन निदेशालय का एक दल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए पहुंच गया था । इन टीमों में दिल्ली के अधिकारी भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी छापा पड़ा है।वहीं दुर्ग में भी ईडी की टीम ने नवकार ज्वेलर्स, सीए कोठारी ब्रदर्स के यहां रेड मारी है,वहीं राजनांदगांव में नाकोड़ा टेक्सटाइल में भी छापे समेत कई अन्य जिलों में भी कार्रवाई की खबर आ रही है।
छत्तीसगढ़ में महज 2 दिन पूर्व ही आयकर विभाग की टीमों ने दबिश दी थी। तब कार्रवाई की जद में स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े व्यापारिक समूह थे। आयकर विभाग की टीमों ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक ठिकानों और कार्यालयों पर जांच की थी।