पंजाबराज्य

ईडी का दावा: 7 घंटे कड़ी पूछताछ में CM चन्नी के भतीजे ने कबूला, रेत खनन व तबादलों के लिए मिले थे 10 करोड़ रुपये

जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ़ हनी से कई 7 गंटे सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान हनी ने कबूल किया है कि उसके पास से मिले करोड़ों रुपये रेत खनन और तबादलों की एवज में एकत्रित किए गए थे। वहीं भूपिंदर सिंह को आठ फरवरी तक ईडी की हिरासत में रहना होगा।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकारा है कि 10 करोड़ रुपये उसे ट्रांसफर पोस्टिंग और खनन को आसान बनाने के लिए मिले थे। ईडी ने कहा है कि पंजाब में मलिकपुर के अलावा, बुर्जहल दास, बरसल, लालेवाल, मंडला और खोसा में भी खनन किया गया है। बता दें कि ईडी ने 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापा मारा था और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।

तलाशी के दौरान कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी) के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए हैं और यह सिद्ध हुआ कि जब्त 10 करोड़ रुपये भूपिंदर सिंह हनी के हैं। जिसके बाद ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button