ईडी ने ‘नौकरी के लिए जमीन’ मामले में लालू प्रसाद की बेटी रागिनी से की पूछताछ
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव से नौकरियों के बदले कथित जमीन मामले में पूछताछ की, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्हें हाल ही में ईडी ने मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। इस मामले में ईडी ने लालू प्रसाद की बेटी मीसा यादव और बेटे तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की थी।
एक सूत्र ने कहा, रागिनी बुधवार को ईडी के मुख्यालय पहुंची और जांच में शामिल हुई। मंगलवार को तेजस्वी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। जांच के दौरान, ईडी ने पाया कि लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों द्वारा गरीब ग्रुप-डी आवेदकों से महज 7.5 लाख रुपये में अधिग्रहित की गई जमीन के 4 पार्सल राबड़ी देवी द्वारा राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना को 3.5 करोड़ रुपये के भारी लाभ के साथ सांठगांठ के सौदे में बेचे गए थे।
ईडी ने कहा कि उनकी जांच में यह भी सामने आया है कि इस तरह मिली रकम का एक बड़ा हिस्सा तेजस्वी यादव के खाते में ट्रांसफर किया गया। ईडी ने कहा- जांच में पता चला कि इसी तरह से रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के एवज में कई गरीब माता-पिता और उम्मीदवारों से जमीन ली गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कई रेलवे जोन में भर्ती किए गए उम्मीदवारों में 50 फीसदी से ज्यादा लालू प्रसाद के परिवार के विधानसभा क्षेत्रों से थे।