टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयव्यापार

अखिर क्यों ED उद्योगपति अनिल अंबानी से कर रही पूछताछ


मुंबई। उद्योगपति अनिल अंबानी गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। यस बैंक मामले में ईडी के अधिकारी यस बैंक से लिए गए बैड लोन के संबंध में अनिल अंबानी से पूछताछ कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि यस बैंक से रिलायंस कंपनी ने 12 हजार 800 करोड़ रुपये कर्ज लिये थे। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने अनिल अंबानी को सोमवार को समन जारी किया था। लेकिन अनिल अंबानी ने उस समय तबियत खराब होने का कारण बताते हुए ईडी कार्यालय में पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की थी। अनिल अंबानी गुरुवार की सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने 7 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था। कपूर 20 मार्च तक ईडी की हिरासत में है। यस बैंक ने कई कंपनियों को बैड लोन दिया है। रिलायंस कंपनी उन कंपनियों में से एक है,इसी वजह से ईडी अनिल अंबानी से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीबीआई यस बैंक मामले में राणा कपूर की पत्नी और तीन बेटियों पर मामला दर्ज कर इस सबसे भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button