पंजाब

लुधियाना की नामी फैक्टरी में ED की Raid, रिकॉर्ड और दस्तावेज किए जब्त

लुधियाना: एनफोर्समैंट डायरैक्टरेट (ई.डी.) द्वारा लुधियाना की एक कंपनी पर छापेमारी की गई। बताया गया है कि ई.डी. ने सुबह 7.30 बजे लुधियाना के भामियां रोड स्थित भारत बॉक्स फैक्टरी पर छापा मारकर जांच के लिए रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त कर लिए है। कंपनी के निदेशक कथित तौर पर एक बड़े घोटाले में शामिल हैं, जिसके चलते ई.डी. को कंपनी की तलाशी लेनी पड़ी। पता चला है कि कंपनी भारत पेपर्स लिमिटेड पर बैंकों से 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ई.डी. ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छापेमारी की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है और कंपनी के 2 पूर्व निदेशकों, प्रवीण अग्रवाल और अनिल कुमार को बैंक धोखाधड़ी मामले में सी.बी.आई. ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ई.डी. की टीम ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भारत पेपर्स लिमिटेड (बी.पी.एल.) से जुड़े 200 करोड़ रुपए के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित तलाशी ली। जानकारी से पता चलता है कि एजेंसी की टीमें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पी.एम.एल.ए.) के प्रावधानों के तहत इन क्षेत्रों में कम से कम 9 परिसरों में तलाशी ले रही हैं।

सितंबर 2006 में स्थापित, बी.पी.एल. भारत बॉक्स फैक्टरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बी.बी.एफ.आई.एल.) से जुड़ा है, जो जम्मू और लुधियाना में स्थित एक पेपर पैकेजिंग उद्योग है। जिक्र योग है कि कंपनी के खिलाफ प्राथमिक आरोप यह है कि इसके डायरैक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक सहित प्रमुख बैंकों के एक संघ के साथ लगभग 200 करोड़ रुपए के बैंक लोन की धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

कंपनी आगे हो चुकी है सेल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा कंपनी बैंक ऑक्शन कर आगे बेची जा चुकी है, जिसमें चौकाने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति को बेची गई है, सुनने में यह आ रहा है, कि उक्त व्यक्ति ने भी पी.एन.बी. बैंक के साथ लगभग 100 करोड़ का गबन किया है। लगभग 4 साल पूर्व लुधियाना स्थित कंपनी को बैंक जरिए आगे बेच दिया गया।

Related Articles

Back to top button