रांची : बिहार के बालू घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड के धनबाद में गुरुवार की सुबह से छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि धनबाद के सिंदरी में सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह के ठिकानों पर रेड चल रही है। इन दोनों के जयप्रकाश नगर और चनचनी स्थित आवासों पर बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
सूचना है कि बालू कारोबारी मिथिलेश सिंह को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले बीते पांच जून को ईडी ने झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में छापेमारी की थी।
तब, हजारीबाग में मणिपुर कैडर के एक आईपीएस के भाई और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय सिंह, धनबाद में ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुंज सिंह, कंपनी के पार्टनर सुरेंद्र जिंदल, जगनारायण सिंह और मिथिलेश सिंह, बिल्डर रितेश कुमार शर्मा के यहां दबिश दी गई थी।
इस मामले में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके पुत्र जेल में हैं। ईडी की छापेमारी जहां भी चल रही है, उन सभी का संबंध ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड से है। यह वही कंपनी है जिसने बिहार के पांच जिलों (पटना, भोजपुर, रोहतास, छपरा, औरंगाबाद) में बालू उठाव का काम लिया था।
इस कंपनी का संचालन डॉ. अशोक कुमार, जगनारायण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक जिंदल और पुंज कुमार सिंह करते थे। ये सभी कंपनी के पार्टनर थे। बताया जा रहा है कि बिहार में 1,000 करोड़ से अधिक के अवैध बालू का खनन कर खुले बाजार में बेचा गया है।