उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED की छापेमारी
अमेठी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति से संबंधित चल रहे रेत खनन मामले में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। छापेमारी के दौरान ईडी के कई अधिकारी मौजूद हैं। घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात है। गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और बेटा भी घर के अंदर मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। सूत्रों ने बताया कि गायत्री प्रजापति के करीबी के यहां भी ये छापेमारी हुई है। अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की ये छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा लखनऊ में एक महिला के घर पर भी रेड चल रही है। तलाशी में गायत्री प्रजापति, उनकी पत्नी और बेटों के आवास शामिल थे। राजधानी लखनऊ स्थित गायत्री प्रजापति के आवास पर भी ईडी की टीम सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। गायत्री के कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ईडी की छापेमारी के बाद कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
सपा सरकार में कैबनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। जहां एक तरफ गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में हैं, वहीं अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके घर पर छापेमारी कर रही है। ईडी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।