एजेंसी/ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की संपत्तियों और उनकी कथित कंपनियों से जुड़ी बैंक ट्रांजेक्शन को लेकर 14 देशों से जानकारी मांगी है.
इन कंपनियों से था कार्ति का संबंध
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने यूके, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स से संपर्क करके कार्ति की कंपनियों से जुड़ी संपत्तियों और बिजनेस के लेनदेन को लेकर जानकारियां मांगी हैं. रेड के दौरान बरामद किए गए दस्तावेजों के आधार पर एडवांटेज स्ट्रैटेजिक, सिकोइया, वेस्ट ब्रिज जैसी कई फर्मों से जुड़ी जानकारियां विदेशों से मांगी हैं.
दस्तावेजों से हुए थे कई खुलासे
ईडी वित्तीय लेनदेन को लेकर जल्द ही कार्ति से पूछताछ भी कर सकती है. इस साल के शुरुआत में ईडी ने कई जगह छापे मारकर कई दस्तावेज बरामद किए थे. जांचकर्ताओं का कहना है कि छापों के दौरान बरामद किए गए दस्तावेजों और आयकर के दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि कार्ति एडवांटेज स्ट्रैटेजिक, सिकोइया और वेस्ट ब्रिज जैसी कंपनियों के साथ करीब से जुड़े हुए थे.
पिछले साल ईडी ने मारे थे छापे
विवादित एयरसेल-मैक्सिस डील की जांच के दौरान ईडी ने पिछले साल एडवांटेज स्ट्रैटेजिक और चेन्नई की कंपनी वासन हेल्थकेयर के निदेशकों के दफ्तरों और घरों पर छापे मारे थे. इस दौरान जो दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे, उनके आधार पर जांच एजेंसी ने चेस ग्लोबल एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटिड के दफ्तर में छापे मारे थे. कार्ति चिदंबरम इस कंपनी के निदेशक थे.