राज्य
पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी का एक्शन, इंजीनियर के लॉकर से निकले 6 करोड़ रूपए
नई दिल्ली: ईडी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पंजाब के मुख्य अभियंता सुरिंदर पाल सिंह और उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों में छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने कुल पांच लॉकरों से 6.70 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।
एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के मुख्य अभियंता सुरिंदर पाल सिंह और उसके सहयोगियों के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 5 लॉकरों और एफडीआर मिलाकर 6.70 करोड़ रुपए सीज किए।
प्रवर्तन अधिकारियों के मुताबिक, भ्रष्टाचार की सूचना पर टीम को सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में अपडेट दिया जाएगा।