मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक के गृह मंत्री के घर पर छापेमारी

नई दिल्ली: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और सोना तस्करी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में उनके घर पर छापेमारी की है। बता दें इससे पहले बुधवार को उनसे जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर छापेमारी की गई थी।
यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी ने हवाला ऑपरेटरों और अन्य संदिग्ध वित्तीय गतिविधियों से जुड़े लोगों को निशाना बनाया, जो कथित रूप से एक्ट्रेस रान्या राव के खातों में फर्जी लेन-देन कर रहे थे। यह पूरा मामला सोना तस्करी और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट से जुड़ा है, जिसकी जांच पहले से ही सीबीआई और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में ईडी ने भी संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, ईडी को शक है कि एक शैक्षणिक ट्रस्ट, जो गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़ा हुआ है, ने रान्या राव के क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए 40 लाख रुपये खर्च किए। इस भुगतान के लिए कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे संदेह और गहरा गया है। जांच में सामने आया है कि यह ट्रस्ट एक “प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियत” के इशारे पर काम कर रहा था। ईडी की यह कार्रवाई कर्नाटक की राजनीति में हलचल मचा रही है। विपक्ष इसे भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला बता रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।