मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने अंडरवर्ल्ड (Underworld) और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन (Money Laundering) के मामले की जांच के तहत मुंबई (Mumbai) में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। एएनआई के अनुसार, मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े कुछ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की जारी है।
उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।