राज्यराष्ट्रीय

कोलकाता में ईडी का अभियान जारी, 60 हजार करोड़ रुपये के लॉटरी भ्रष्टाचार की जांच में तेजी

कोलकाता : ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें उसने फ्यूचर गेमिंग समूह और इसके प्रमुख सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ छापेमारी की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2024 के चुनाव आयोग के आंकड़ों से यह सामने आया था कि फ्यूचर गेमिंग ने चुनावी बांड में सबसे बड़ा योगदान दिया था। सैंटियागो मार्टिन, जो कि मूल रूप से केरल के कोच्चि का रहने वाला है और एक पेपर लॉटरी व्यापारी है, ने ही इस समूह की स्थापना की थी।

ईडी ने कल सुबह मार्टिन और उनके करीबी सहयोगियों के राज्य और राज्य के बाहर लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई 60 हजार करोड़ रुपये के लॉटरी भ्रष्टाचार मामले के संदर्भ में की जा रही है। ईडी द्वारा की जा रही जांच में यह आरोप भी सामने आया है कि फ्यूचर गेमिंग समूह ने लॉटरी टिकट बेचने के साथ-साथ उन टिकट नंबरों पर लॉटरी चलाए बिना, प्रभावशाली लोगों को पूरी तरह से अलग सीरियल नंबर वाले टिकटों के माध्यम से पैसे दिए।

दिल्ली से ईडी की एक विशेष टीम इस मामले में जांच कर रही है और दक्षिण भारत के विभिन्न पतों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर, कल कोलकाता में भी छापेमारी की गई। इस छापेमारी में साल्ट लेक के महिषबाथन, उत्तर 24 परगना के माइकल नगर और दक्षिण कोलकाता में दो अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले में वित्तीय भ्रष्टाचार और काले धन के लेन-देन की जांच की जा रही है, जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

Related Articles

Back to top button