पंजाब

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी स्कूलों की दाखि़ला मुहिम का आग़ाज़

चंडीगढ़: पंजाब राज्य के सरकारी स्कूल में दाखि़ले बढ़ाने के लिए शुरू की गई दाखि़ला मुहिम-2023’ का आग़ाज़ शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में ख़ुद पहुँचकर दाखि़ला वैनों को हरी झंडी दिखाई। यह मुहिम राज्य के सभी जिलों में शुरू की गई है। इस मुहिम के बारे जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य की शिक्षा में गुणात्मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए गंभीरता से यत्न किये जा रहे हैं और पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को शानदार बनाने के लिए यत्नशील है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बहाल करके स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना सरकार का मिशन है जिसकी पूर्ति के लिए दाखि़ला मुहिम-2023’ की शुरुआत की गई है। स. बैंस ने विवरण देते हुये कहा कि राज्य के सभी जिलों में शिक्षा विभाग की तरफ से मोबायल विंगों के द्वारा दाखि़ला मुहिम के प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता पैदा करने के लिए दो दिनों ( बड़े जिलों में तीन दिन) का प्रोग्राम बनाया गया है जिसमें माता-पिता की हाजिऱी यकीनी बनाने सहित मुहिम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाबंदी की गई है। हरजोत सिंह बैंस ने उम्मीद जताई कि पंजाब के सरकारी स्कूल शिक्षा प्रबंध को मज़बूत करने के लिए समूह अध्यापक, विभागीय अधिकारी और माता-पिता सहयोग देंगे।

Related Articles

Back to top button