केरल में PFI के 56 ठिकानों पर NIA की रेड, संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करने का चल रहा था प्रयास
नई दिल्ली: प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर जाँच एजेंसी अलर्ट पर हैं। इनके किसी भी गतिविधियों पर नजर बनी हुई है। ऐसे में केरल (Kerala) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया आ रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर प्रतिबंधित संगठन PFI पर शिकंजा कस दिया है। केरल में आज तड़के यानी गुरूवार को करीब 56 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई।
NIA के अधिकारियों का मानना है कि PFI और यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि संगठन को नए नाम (new name) से पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस को ध्यान में रखते हुए बड़ी कार्यवाई की गई है। गौरतलब है कि केरल मूल के इस कट्टरपंथी संगठन ने देशभर में अपनी जड़ें जमा ली थीं। केंद्र सरकार ने इस पर सितंबर में पाबंदी लगा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) में PFI के नेताओं (PFI leaders) से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं, तिरुवनंतपुरम में छह ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह चार बजे एक साथ शुरू की गई। ताजा जानकारी के अनुसार अभी यह कार्रवाई चल रही है।