मिस्रएयर ने बोइंग 777-200 विमानों को इंजन में आई खराबी के बाद सेवा से हटाया
काहिरा : मिस्र की इजिप्टएयर ने अमेरिका में एक बोइंग विमान के इंजन में आई खराबी के बाद चार बोइंग 777-200 विमानों के परिचालन को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
यहां जारी एक बयान में इजिप्टएयर ने कहा कि उचित निरीक्षण प्रोटोकॉल की पहचान होने तक सेवा से प्रैट एंड व्हिटनी 4000-112 इंजन द्वारा संचालित विमानों को हटाया जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि बोइंग 777-300 विमानों परिचालन जारी रहेगा। इन विमानों में अगल तरह का इंजन लगा है। बोइंग ने बाद में विमान सेवा से विशिष्ट इंजन मॉडल 777 के वाले विमानों को को अस्थायी रूप से हटाने की सिफारिश की।
उल्लेखनीय है कि 230 लोगों से अधिक लोगों को डेनवर से होनोलूलू लेकर जा रहे बोइंग 777 विमान (यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 328) को इंजन की खराबी के कारण शनिवार को वापस लौटना पड़ा। विमान सुरक्षित रूप से उतरने में सफल रहा लेकिन विमान का मलबा ब्रूमफील्ड के डेनवर उपनगर पर गिर गया था।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: — लॉकडाउन के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने का निर्देश
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos