राजस्थानराज्य

गंगापुर सिटी में ईद उल फितर का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

गंगापुर सिटी : ईदगाह में ईद की मुख्य नमाज शहर काजी शाहिद अली के द्वारा अदा कराई गई। लोगों ने ईद की नमाज ईदगाह में अदाकर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी। खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके और दुआ के लिए हाथ उठा कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद शहर काजी शाहिद अली ने ईदगाह में सभी नवाजियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईद की नमाज के लिए सुबह साढ़े सात बजे से ही ईदगाह में लोगों के पहुंचे का सिलसिला शुरु हो गया। नमाज से पहले मुफ्ती शहाबुद्दीन साहब ने ईद क्यों मनाई जाती है उसको लेकर बयान किया, ईदगाह कमेटी के सदर अनवार अली काजी, ने समाज में शादी को आसान करने के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने नेक राह पर चलने की सीख दी। ईदगाह में शहर काजी शाहिद अली, गफ्फार जेदी, अब्दुल जलील एवं तमाम नमाजी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button