लद्दाख में सेना के जवान समेत कोरोना वायरस के आये आठ मामले
लेह। विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का प्रकोप देखा जा सकता है। हर रोज नये—नये मामले तेजी के साथ सामने आ रहे है शासन—प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था के बाद कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है अभी तक जहां कोरोना वायरस सिर्फ आम आदमी में पाया जा रहा था वहीं अब ये वायरस सेना के जावनों में भी अपना घर बना रहा है। ताजा मामला लद्दाख का है जहां सेना के एक जवान में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाया गया है।
Army sources: First positive case of #COVID19 confirmed of an Indian Army jawan (from Ladakh Scouts). Jawan’s father has travel history to Iran. Jawan is being treated while his family including sister&wife have been put in quarantine. Jawan’s father has also tested positive.
— ANI (@ANI) March 17, 2020
केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो नये मामले सामने आए हैं जिससे यहां कोरोना विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
इन आठ संदिग्धों में लद्दाख स्काउट्स का एक जवान भी शामिल है। कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गये जवान के संपर्क में आए सभी जवानों को भी क्वारन्टीन में रखा गया है।
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 – comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F
— ANI (@ANI) March 18, 2020
लद्दाख प्रशासन के प्रवक्ता रिगजिन सामफेल ने बुधवार को कहा, हमने 34 नमूनों की जांच की थी जिसमें से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों के मुताबिक लेह में 34 वर्षीय जवान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह जवान लेह के चुहोट गांव का निवासी है। वह ईरान से भारत लौटे अपने पिता के संपर्क में आया था। उसके पिता 20 फरवरी को एयर इंडिया के विमान से ईरान की तीर्थयात्रा करके भारत लौटे थे और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना वायरस के कारण कारगिल प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।