अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंग
वियतनाम में बस-ट्रक की टक्कर में आठ की मौत
हनोई 21 जुलाई (एजेंसी): वियतनाम के बिन्ह थुआन प्रांत में मंगलवार तड़के बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये।
स्थानीय न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना स्थानीय समयानुसार करीब 01:00 बजे हुई जब बिन्ह थुआन प्रांत के हाम तान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के ए वन सेक्शन पर 16 सीटों वाली बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।