राज्य
पूर्णिया जिले में ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत, आठ अन्य घायल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/accident-5-764x430-3.jpg)
पूर्णिया: बिहार (Bihar Accident) के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से गुजर रहे एक ट्रक के सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) सुरेंद्र कुमार सरोज के मुताबिक, हादसे में मारे गए आठों मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे और लोहे के पाइप से लदे ट्रक में सवार होकर सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।