ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आठ बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट कोरोना संक्रमित

किंग्सटन : दुनिया (World) के सबसे तेज धावक (Speed Racer) एवं आठ बार (Eight times) के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (Olympic gold medalist) उसेन बोल्ट (Usain Bolt) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित (Infected) पाये गये हैं। उसेन बोल्ट ने शनिवार को कोरोना की जांच करायी थी और खुद को क्वारंटीन कर लिया था। उन्होंने सोमवार दोपहर को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) पोस्ट (Post) किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट (Report) का इंतजार कर रहे हैं।

उसेन बोल्ट ने कहा, “सुरक्षित रहने के लिए मैंने खुद को क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है और इसे सामान्य रूप से ले रहा हूं।” उन्होंने पिछले सप्ताह ही अपना 34वां जन्मदिन (Birthday) मनाया था और इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन नहीं किया था। वह बिना मास्क (Mask) लगाये पार्टी में भी शामिल हुए थे। विश्व चैंपियन रहे उसेन बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में आठ ओलंपिक पदक और 11 विश्व खिताब (11 world titles) अपने नाम कर चुके हैं और उन्होंने वर्ष 2017 में लंदन (London) में आयोजित विश्व चैंपियनशिप (World Championship) के बाद संन्यास ले लिया था।

Related Articles

Back to top button