टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं आठ ट्रेनें

नई दिल्ली। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण गुरुवार को आठ ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि इस समय रेलगाड़ी संख्या 14163 संगम इलाहाबाद-मेरठ सिटी तीन घंटे 30 मिनट के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही है। इसके बाद रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14055 ब्रह्मपुत्र मेल डिब्रूगढ़-दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व रेलगाड़ी संख्या 14042 मंसूरी एक्सप्रेस देहरादून-दिल्ली दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रहीं हैं। रेलगाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा- नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर-नई दिल्ली व रेलगाड़ी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली दो घंटे की देरी से चल रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button