अन्तर्राष्ट्रीयअपराधब्रेकिंग

चीन के शानक्सी में कोयला खदान के अंदर आठ श्रमिकों की मौत

चीन के शानक्सी में कोयला खदान के अंदर आठ श्रमिकों की मौत

बीजिंग: उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत में कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम 8 खनिकों की मौत हो गई है।

ये जानकारी बुधवार को बचाव दल ने दी और कहा कि दुर्घटना पिछले हफ्ते हुई थी।

बचाव कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया था क्योंकि अंतिम चार शवों को निकाल लिया गया था। साइट पर बचाव मुख्यालय के अनुसार, टोंगचुआन शहर में कोयला उद्योग कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदान शाफ्ट से शवों को निकाला गया।

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान : प्रमुख अलकायदा कमांडर फराह प्रांत में मारा गया

समाचार एजेंसी  की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 4 नवंबर को दोपहर 1.15 बजे जब यह हादसा हुआ उस समय खदान में कुल 42 खनिक काम कर रहे थे। 34 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

विशेषज्ञ अभी भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button