मनोरंजन

अमन वर्मा, रुचि गुर्जर और जुबिन शाह का ‘एक लड़की’ गाना रिलीज़

-अनिल बेदाग़

अमन वर्मा, अभिनेत्री रुचि गुर्जर और जुबिन शाह अभिनीत भावनात्मक और दिल तोड़ने वाला गीत ‘एक लड़की’ फिल्मी क्लैप देसी म्यूजिक चैनल पर नहीं है। वीडियो सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है और वायरल हो गया है। संगीत वीडियो फिल्मी क्लैप प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित हैए और साजन अग्रवाल द्वारा निर्देशित है। गाने को सुमित साहा ने कंपोज किया है और इसे सिंगर ऋषभ गिरी ने गाया है। इसे गुरुजी कैलाश रायगर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभिनेत्री रुचि गुर्जर ने सह.कलाकार और निर्देशक के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। साजन ने इस म्यूजिक वीडियो के जरिए रुचि गुर्जर का परिचय कराया। म्यूजिक वीडियो में रुचि गुर्जर, अमन वर्मा और जुबिन शाह एक लव ट्राएंगल स्टोरी में नजर आएंगे। गाने को मुंबई की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है

Related Articles

Back to top button