
डॉ.अंबेडकर जयंती पर ‘एक शाम समाज के नाम’ कार्यक्रम संपन्न
सोनकर धर्मशाला, टकटकपुर में विचार गोष्ठी एवं मिलन समारोह आयोजित
वाराणसी : प्रगतिशील खटिक कल्याण समिति (रजि.) द्वारा आयोजित “एक शाम समाज के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान सामाजिक क्रांतिकारी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य सोनकर धर्मशाला, टकटकपुर, वाराणसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ भरतनाट्यम प्रस्तुति शुभी सोनकर द्वारा, लोकगीत गायन आशोक जी, जौनपुरिया द्वारा, विचार संगोष्ठी तथा समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरके सोनकर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कैलाश नाथ सोनकर, मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य वीरेन्द्र सोनकर, एवं अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

इस आयोजन की सफलता में समाज के समर्पित कार्यकर्ताओं– रघुनाथ सोनकर, लक्ष्मण प्रसाद सोनकर, हरी पहलवान सोनकर, मंजू लाल सोनकर, गौतम कुमार सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, लालजी सोनकर, आर.के. सोनकर, राजकुमार सोनकर, बोदे सोनकर, विजेन्द्र सोनकर, लक्ष्मण सोनकर, बाबूलाल सोनकर, कल्लू राम सोनकर, शंकर सोनकर, सौरभ सोनकर (किशन), मनोज सोनकर (एम.डी.), मनोज सागर, मनोज सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, गोविन्द सोनकर, दिनेश सोनकर, रविकांत सोनकर, प्रदीप सोनकर, सुजीत सोनकर, अजीत सोनकर एवं सुभाष सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम संयोजन में सन्तोष सोनकर, जयप्रकाश सोनकर, सुभाष सोनकर एवं उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार सोनकर ‘सर जी’, अध्यक्ष – सोनकर धर्मशाला, द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, दर्शकों, आयोजन समिति, कलाकारों एवं समाजबंधुओं को सहयोग और उपस्थिति हेतु हृदय से आभार प्रकट किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के संघर्ष, शिक्षा, समानता एवं संविधान पर आधारित न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रेरणा ग्रहण करने का आह्वान किया। समाज को संगठित और जागरूक करने हेतु युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए, कार्यक्रम का समापन “जय भीम” के गगनभेदी नारों और “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” के संकल्प के साथ किया गया।