
प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट
पहला सेट जीतने के बाद एकलव्य दूसरा सेट गंवा बैठे। तीसरे व निर्णायक सेट में प्रतिद्वंद्वी की सर्विस ब्रेक करते हुए एकलव्य ने जीत दर्ज करने के साथ खिताब भी अपने नाम कर लिया। महिला सिंगल्स के फाइनल में कर्नाटक की शीर्ष वरीय वंशिता पठानिया ने गैर वरीय खिलाड़ी तेलंगाना की अवंतिका रेड्डी को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हराया। समान समारोह में मुख्य अतिथि ज्योति कौल (आइटा आब्जर्वर), विशिष्ट अतिथि आनंद कुमार (एनआरआई रत्न), अनिल कुमार (स्पोर्ट्स आफिसर, खेल विभाग), अमरेंद्र वर्मा (एडीजी, एसबीआई), धर्मेेंद्र पाण्डेय (चीफ सब एडिटर, दैनिक जागरण), सुनील भटनागर (यूपीपीसीएल से रिटायर्ड) और टूर्नामेंट निदेशक प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के निदेशक और मुख्य कोच कमलेश शुक्ला ने कहा कि अकादमी आगे भी ऐसे और टूर्नामेंट कराती रहेगी।