

पहला सेमीफाइनल: आर्यावर्त अकादमी की 15 रन से जीत
आरबीटी स्टेडियम पर आर्यावर्त अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 170 रन ही बना सका। अभिषेक पाण्डेय (36), निशांत सिंह (30) और यश सिंह (20) ने अच्छी पारियां खेली। लखनऊ कोल्ट्स से क्षितिज त्रिपाठी ने आठ ओवर में 33 रन दकर चार विकेट चटकाए। रतन सिंह व अनुराग पात्रा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ कोल्ट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए कुणाल यादव (47 रन, 80 गेंद, 4 चौके) व प्रवीण शर्मा (40 रन, 56 गेंद, 2 चौके, दो छक्के) की पारियों के बावजूद 37.5 ओवर में 155 रन ही बना सका। आर्यावर्त अकादमी से विनीत सिंह ने तीन जबकि निशांत सिंह व तुषार वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरा सेमीफाइनल: लाइफ केयर को शुभम ने दिलाई जीत

श्रीपाल सिंह मेमोरियल बंसल स्पोर्ट्स अंडर-25 ट्राफी : आस्का की जीत में मनीष चमके

मेगा ट्रेंड्स से दीपक त्रिपाठी ने छह ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 118 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज अभिषेक यादव (65 रन, 85 गेंद, सात चौके) के अर्धशतक के बाद अमन सिंह (20) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्का से मनीष ने सात ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 24 रन देकर चार विकेट झटके। संदीप पाण्डेय व अखंड प्रताप सिंह को दो-दो विकेट मिले।
एआरई ट्राफी: एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर की एकतरफा जीत

चौक स्टेडियम पर हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। मनीष सिंह (49 रन, 31 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) व उत्कर्ष सिंह (25) व दीपक यादव (22) ही टिक कर खेल सके। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर से राजीव रतन राय व रुद्रवीर गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने अक्षय मिश्रा (नाबाद 131 रन, 49 गेंद, 13 चौके, 12 छक्के) और रूद्रवीर (नाबाद 18) की पारियों से 13.5 ओवर में 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।