![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Kshitiz-Took-6-Wickets-Right-Shailendra-Singh-Score-58.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Kshitiz-Took-6-Wickets-Right-Shailendra-Singh-Score-58-300x176.jpg)
डीएवी कॉलेज मैदान पर लखनऊ कोल्ट्स ने मैन ऑफ द मैच क्षितिज त्रिपाठी (चार विकेट) की गेंदबाजी और शैलेंद्र सिंह (58) के अर्धशतक से गुलमोहर अकादमी को छह विकेट से हराया। गुलमोहर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 114 रन बनाए। उत्कर्ष (30) और अंकित (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ कोल्ट्स से क्षितिज ने सात ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। नोमान को दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ कोल्ट्स ने शैलेंद्र (58 रन, 35 गेंद, 10 चौके, दो छक्के), अजय (नाबाद 31) और अभिजीत (नाबाद 20) की पारियों से 15.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
मैन ऑफ द मैच रहे अमित (पांच विकेट)की घातक गेंदबाजी से डिवाइन क्लब ने सेंट्रल क्लब को तीन विकेट से हराया। एनआर स्टेडियम पर मैन ऑफ द मैच राज (113 रन, 122 गेंद, 17 चौके)के शतक और रोहित यादव (पांच विकेट)की गेंदबाजी से तारिक क्रिकेट क्लब ने कल्पना फाउंडेशन को 19 रन से हराया।