लखनऊ। मैन ऑफ द मैच निशांत सिंह (97 रन, 92 गेंद, 15 चौके, 2 छक्के) की शानदार बल्लेबाजी से द्रोण अकादमी ने एकमी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर हुए मैच में कल्पना फाउंडेशन को 119 रन से हराया। द्रोण अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज निशांत सिंह (97),अपूर्व सिंह (67 रन, 33 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के)और अरविंद गौतम (47 रन, 47 गेंद, 5 चौके, एक छक्का)
की पारियों से निर्धारित 31 ओवर में चार विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में कल्पना फाउंडेशन 29.3 ओवर में 138 रन ही बना सका। रोहित शर्मा (38), पंकज शाह (29) और सार्थक (नाबाद 23) ही टिक कर खेल सके। द्रोण अकादमी से प्रवीण यादव, अमितेष कनौजिया ने तीन-तीन और अरविंद गौतम ने दो विकेट चटकाए।
लाइफ केेयर की जीत में चमके अरबाज अहमद
आरबीटी स्टेडियम पर मैन ऑफ द मैच अरबाज अहमद (63 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से लाइफ केयर क्लब ने पैंथर क्रिकेट अकादमी को 32 रन से हराया। लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए सोमेन महंती (68 रन, 73 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और अरबाज अहमद (63 रन, 89 गेंद, 8 चौके) और अंकित पाल (नाबाद 29) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 216 रन बनाए। पैंथर अकादमी से आशीष चोपड़ा, राहुल वर्मा और ऋषभ शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में पैंथर अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुुए 34.3 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी। सुमित गुप्ता (48) आदिल पाशा (39) और आर्यन (28) ही टिक कर खेल सके। लाइफ केयर से अरबाज अहमद व हिमांशु यादव ने तीन-तीन विकेट झटके।
चौहान स्पोर्टिंग की जीत में साद व करन की बल्लेबाजी
मैन ऑफ द मैच साद खान (90) की आतिशी पारी से चौहान स्पोर्टिंग ने माइक्रोलिट जिमखाना पर मेजबान माइक्रोलिट टीम को चार विकेट से हराया। माइक्रोलिट ने विशाल सिंह (67 रन, 80 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। चौहान स्पोर्टिंग से कुनैन शरीफ ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में चौहान स्पोर्टिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए साद खान (90 रन, 74 गेंद, 14 चौके, 1 छक्का) और करन उपाध्याय (46 रन, 47 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 32.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। माइक्रोलिट से रविंद्र वर्मा और सोनू सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।