बुजुर्गो और दिव्यांगों ने घर बैठे किया मतदान, लिस्ट में शामिल हुआ मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी का नाम
नई दिल्ली: देश के अलग- अलग हिस्सों में मतदान किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी अगले हफ्ते मतदान होने वाला है। इस बीच 16 मई को चुनाव आयोग ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
बुज़ुर्गों ने दिया घर से वोट-
इलेक्शन कमीशन की स्पेशल पहल के तहत 17 मई को दक्षिणी दिल्ली के डा.अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर (85) RPS कॉलोनी में 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स ने घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान किया। घर से वोट देने वाले वोटर्स लिस्ट में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता शामिल थे। इस सुविधा का लाभ केवल वहीं लोग उठा पाएं, जिन्होंने बीएलओ के माध्यम से आवेदन किया था। इस दौरान टीम ने सभी नियमों का पालन किया और वीडियोग्राफी भी की गई।
दिल्ली चुनाव निकाय ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने घर से वोट डाला है।