राज्यराष्ट्रीय

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां तैनात कीं

चेन्नई :चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां तैनात की हैं। जबकि, चेन्नई में अर्धसैनिक कर्मियों की सात कंपनियां तैनात की गई हैं, पड़ोसी क्षेत्र अवाडी और तांबरम में तीन-तीन कंपनियां दी गई हैं। जबकि मदुरै में सात कंपनियां तैनात की गई हैं। कोयंबटूर शहर को छह, तिरुपुर को तीन; तिरुचि और सेलम चार-चार; और तिरुनेलवेली तीन दी गई हैं।

इन शहरों के अलावा, अर्धसैनिक बलों के जवानों की कंपनियों को निम्नलिखित जिलों में भी तैनात किया गया है – अरियालुर (दो); चेंगलपट्टू (तीन); कोयंबटूर (सात); कुड्डालोर (पांच); धर्मपुरी (चार); डिंडीगुल (चार); इरोड (चार); कल्लाकुरिची (तीन); कांचीपुरम (पांच); और करूर (तीन); कन्नियाकुमारी (छह); कृष्णागिरि (चार); मदुरै (चार); मयिलादुथुराई (दो); नागपट्टिनम (दो); नमक्कल (तीन); पेरम्बलुर (तीन); पुदुक्कोट्टई (तीन); रामनाथपुरम (चार); रानीपेट (तीन); सेलम (पांच); शिवगंगा (चार); तेनकासी (तीन); तंजावुर (छह); थेनी (छह); नीलगिरि (दो); थूथुकुडी (छह); तिरुचि (तीन); तिरुपत्तूर (चार); तिरुपुर (पांच); तिरुनेलवेली (पांच); तिरुवल्लुर (चार); तिरुवन्नामलाई (पांच); तिरुवरुर (तीन); वेल्लोर (पांच); विरुधुनगर (पांच); और विल्लुपुरम (पांच)। ये अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button