![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/11/ELECTION-COMMISSION-764x430-1.jpg)
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों (bye-elections) की तारीख की घोषणा कर दी है। इन राज्यों में 5 दिसंबर को मतदान (votes) होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। फिलहाल यहां पार्टियां अपना-अपना जोर अपना रहीं है। इन राज्यों में चुनाव-प्रचार तेजी से चल रहा है।
यूपी के मैनपुरी सपा का गढ़ माना जाता है इसलिए बार यहां का चुनाव खास होने वाला है। यहां 5 दिसंबर को लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसबार बाजी कौन मारता है यह आने वाला समय ही बताएगा।
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का गुरुवार को भारत चुनाव आयोग (ECI) ने ऐलान किया था। गुजरात में चुनाव दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होंगे। नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही दोनों नतीजे आएंगे। तारीखों के ऐलान के साथ पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी हो जाएगी।