राज्यहरियाणा

देश की स्थिरता, सुरक्षा और विकास की गति तय करने का है चुनाव : रणजीत चौटाला

नारनौंद : देश की स्थिरता, सुरक्षा, विकास की गति तय करने का यह जननायक चुनाव है। यह चुनाव देश की दशा व दिशा का भी निर्धारण करेगा। यह कहना है हिसार लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला का। वे नारनौंद एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

नारनौंद क्षेत्र में कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील की। मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में जनता नरेन्द्र मोदी की गारन्टी एवं विकास के नाम पर वोट देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब की बार 400 पार रिकार्ड के साथ नरेन्द्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें और भारत का विश्व में डंका बजेगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करें।

उन्होंने कहा कि सही व योग्य उम्मीदवार का चयन कर कुशल नेतृत्व वाले नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं तभी भारत सशक्त एवं विकसित हो सकेगा। इसके लिए कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाने के लिए उन्होंने मतदाताओं से पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि दुनियां के 211 देशों में शक्तिशाली पांच सैन्य देशों में भारत का भी नम्बर आता है। अपने कार्यकाल के 10 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है।

उन्होंने आज नारनौंद क्षेत्र में अपने दौरे की शुरूआत गांव मिर्चपुर से की। इसके बाद गांव कोथखुर्द, कोथकलां, नाडा़, गैबीनगर, कापडो़, खेडी़, हैबतपुर, गामडा़ समेत दर्जनभर से अधिक गांवों का दौरा कर उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए जनता से वोटों की अपील की। उन्होंने कहाकि उन्हें लोगों का भरपूर स्नेह प्यार, सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। अपने दौरे के दरम्यान वे महिला शक्ति,युवाओं एवं अन्य लोगों से रूबरू भी हुए और जन समस्याओं के समाधान के लिए उनके पक्ष में वोटों की अपील की।

इस अवसर पर बीजेपी के खेडी़ मण्डल अध्यक्ष मा पालेराम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश, कमलेश लौहान, मास्टर चन्द्र प्रकाश, समाज सेवी देवव्रत ढाण्डा, अनिल ढाण्डा, ईश्वरसिंह, पवन जांगडा़, विजय जांगडा़, सुधीर पांचाल, जोगेन्द्र पनिहार, प्रधान कृष्णचन्द्र शर्मा, डा राजेश मिर्चपुर, मास्टर दयानन्द, कोथकलां के पूर्व सरपंच अमीर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। गांव उचाना खुर्द, उचाना कलां, खेड़ी मसानिया, सेढामाजरा, काकडो़द व अन्य गांवों का दौरा कर गत सायं रणजीतसिंह चौटाला ने लोगों से वोटों की अपील की।

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश नैन दनौदा, डा रामचंद्र जांगडा़, डा जिलेसिंह, पूर्व एमसी जयभगवान जोगी, वर्तमान एमसी कपिल जोगी, दीपक जैन, सतीश जांगडा़, चन्द्रशेखर जोगी, सतीश जोगी, पण्डित चरणदास, नीलम, उचानाखुर्द के सरपंच सतबीर श्योकंद, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र श्योकंद उर्फ मोटा, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि बलवान पूनिया, बलजीत, कर्मसिंह, बलवन्त शर्मा, रमेश, जसबीर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button