UP Election: का चौथा चरण: नेताओं की ऐसी बयानबाजी से चढ़ा सियासी पारा
यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी है। इस चरण के चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न दलों के बड़े नेताओं ने ऐसी बयानबाजी की कि सियासी पारा चरण पर पहुंच गया। मसलन –
आतंकियों की सूचना देने पर चीन दे रहा 730000 अमेरिकी डॉलर
रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी मिलना चाहिए। किसी गांव में कब्रिस्तान है तो शमशान भी होना चाहिए। भेदभाव नहीं होना चाहिए। (नरेंद्र मोदी, फतेहपुर सीकरी में)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मेरा निवेदन है कि वो गुजरात के गधों का प्रचार न करें। (अखिलेश यादव, रायबरेली में)
प्रधानमंत्री दलित विरोधी हैं। नरेंद्र दामोदरदास मोदी (एनडीएम) का मतलब है निगेटिव दलित मैन। (मायावती, सुल्तानपुर)
कसाब ने यूपी का कबाड़ा कर दिया है। क यानी कांग्रेस, स यानी सपा और ब यानी बसपा। (अमित शाह, सुल्तानपुर में)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह दोनों आतंकवादी हैं। (राजेंद्र चौधरी, सपा प्रवक्ता)
अब तो बीएसपी का नाम बदल गया है, बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गया है। बीएसपी बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई है। (नरेंद्र मोदी, उरई में)
न ही मैंने शादी की और न ही संपत्ति बनाई है। पीएम मोदी जुमलेबाजी करना भूल जाएंगे। (मायावती, लखनऊ में)