BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशउत्तराखंडफीचर्ड

चुनाव आयोग ने यूपी-उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान

चुनाव आयोग ने यूपी-उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का किया ऐलान

लखनऊ: उत्तरप्रदेश राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को ही वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे।


उत्तर प्रदेश में सपा से 4 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिनमे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डॉ चंद्रपाल, जावेद अली और रवि प्रकाश वर्मा। सपा इन चुनाव में केवल एक सीट ही जीत पाएगी।

ऐसे में प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा दोबारा से सपा के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। बसपा के राजाराम और वीर सिंह है लेकिन बसपा के पास जरूरी सीट न होने की वजह से उसका कोई भी उम्मीदवार राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकेगा।

बीजेपी से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। ऐसे में अगर बीजेपी दोबारा से इनको अपना उम्मीदवार बनाती है तो आसानी से ये चुनाव जीत लेंगे।

यह भी पढ़े:—   गोंडा में तीन बहनों पर एक साथ एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर 


कांग्रेस के लिए दोहरी परेशानी है क्योंकि पीएल पुनिया का जहां उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा, वहीं उत्तराखंड से कांग्रेस के ही राजबब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। लिहाजा दोनों जगह कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल न होने के कारण उनका कोई उम्मीदवार राज्यसभा के लिए नहीं चुना जाएगा।

Image

उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश को मिलाकर राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं जिसमें 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है।

आपको बता दें कि राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, वे सीट 25 नवंबर को खाली हो रहे हैं।

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है, वहीं 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button