अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बिजली संकट: कराची में तीन दिन से बत्ती गुल, सड़कों पर उतरे लोग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में बिजली कटौती की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। लगातार तीन दिनों से बिजली गुल रहने के कारण गुस्साए नागरिकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि भारी-भरकम बिजली बिल चुकाने के बावजूद बिजली की आपूर्ति ठप है, जिससे उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कराची में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण घरों में पानी की भी किल्लत हो गई है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खासतौर पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमितता से परेशान लोग अब प्रदर्शन को जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं।

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया और कटौती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि सरकारी उदासीनता के चलते उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बिजली के अभाव में व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हैं, जिससे आम लोगों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button