बिजली विभाग ने ऊर्जस पोर्टल चालू किया
भोपाल: बिजली कंपनी ने ई-सर्विस देने वाला ऊर्जस पोर्टल चालू कर दिया है। अब उपभोक्ता घर बैठे नए बिजली कनेक्शन, नाम बदलवाने, लोड बढ़वाने समेत 10 सुविधाओं के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले उक्त सेवाएं संकल्प पोर्टल मिलती थीं, जो एक महीने पहले अचानक बंद कर दिया गया था। इससे उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, इसलिए नया पोर्टल शुरू किया गया है।
उपभोक्ता ऐसे करें ऊर्जस पोर्टल के जरिए घर बैठे आवेदन
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के मुख्य पृष्ठ पर जाना होगा। इस पोर्टल का पता https://portal.mpcz.in/web/ है। इस मुख्य पृष्ठ पर होम पेज वाले विकल्प से चौथे नंबर पर एचटी सर्विस नामक विकल्प है। इस विकल्प को चुनने पर छह सेवाओं के लिए विकल्प खुलेंगे। इनमें व्यू बिल, पे यूआर एचटी बिल, पेमेंट रीसिप्ट के बाद ऊर्जस न्यू कनेक्शन/लोड चेंज नामक विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद यह सीधे ऊर्जस पोर्टल पर लेकर जाएगा।
ऊर्जस पोर्टल पर ये सेवाएं मिलेंगी
आनलाइन निम्न दाब सेवाएं : उपभोक्ता यहां जाकर नए कनेक्शन, लोड परिवर्तन, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आनलाइन उच्च दाब सेवाएं : उपभोक्ता यहां जाकर उच्च दाब के लिए नया कनेक्शन लेने, लोड बढ़वाने, नाम परिवर्तन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी जान सकते हैं : विभिन्न सेवाओं के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले उपभोक्ता इस पोर्टल की मदद से आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। उन्हें बिजली दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सेवाओं के लिए यहीं से आनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे।