टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दिन में बिजली सस्ती और रात को हो जाएगी महंगी, सरकार उठाने जा रही यह कदम

नई दिल्ली: बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि आने वासे समय में भारत में नए विद्युत नियमों से दिन के दौरान बिजली दरों में 20% तक की कटौती और रात के व्यस्त घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की इजाजत मिलेगी. मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का मकसद नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस सिस्टम की मदद से उस वक्त ग्रिड पर मांग कम होने की उम्मीद जब बिजली की खपत सबसे अधिक होती है, खासकर तब जबकि कई भारतीय परिवार काम के बाद एयरकंडीश का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं.

Related Articles

Back to top button