मध्य प्रदेशराज्य

विकास यात्रा में पात्र व्यक्तियों को मिल रहा जनहितैषी योजनाओं का लाभ- मंत्री सारंग

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा नरेला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 36 और 77 पहुँची। मंत्री सारंग ने करोड़ों रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर विकास की सौगात दी। यात्रा की शुरूआत वार्ड 36 स्थित साईं मंदिर 80 फीट रोड से हुई। मंत्री सारंग ने हिनोतिया में मुख्य कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण-पत्र प्रदान किए। वार्ड 77 में बुजुर्ग दंपत्तियों का सम्मान किया। भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंत्री सारंग ने कहा किमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा निरंतर जन-कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही है। इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार को अपार जन-समर्थन मिल रहा है।

मंत्री सारंग ने वार्ड 77 में विकास यात्रा की शुरूआत के कार्यक्रम में क्षेत्र के वृद्धजनों को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता है। नरेला विधानसभा को मैंने सदैव अपना परिवार माना है और नरेला परिवार का प्रत्येक बुजुर्ग माता-पिता के समान है।

मंत्री सारंग ने वार्ड 36 और 77 में हितलाभ वितरण कार्यक्रम में 650 से अधिक लाभार्थियों में हितलाभ प्रमाण-पत्र प्रदान किये। उन्होंने वार्ड 36 में संबल योजना अंतर्गत श्रीमती सुनीता कुमार को 4 लाख रूपये, श्रीमती अनीता बाई को 2 लाख रूपये, श्रीमती लीला बाई को 2 लाख रूपये की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। श्रीमती नीलम धनराज और श्रीमती लक्ष्मी सिंह को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि के प्रमाण-पत्र प्रदान किये। मंत्री सारंग ने चांदबड़ के 60 से अधिक नागरिकों को आवासीय भूमि के पट्टे भी वितरित किये।

मंत्री सारंग ने वार्ड 36 में चाँदबड़ में सी.सी. सड़क निर्माण, संगम टेंट हाउस से शिव मंदिर तिराहा तक डामरीकरण, शिव नगर हिनोतिया में सीसी सड़क निर्माण, चाँदबड़ सौरभ कॉलोनी एवं पुष्पा नगर में सीसी सड़क एवं ड्रेन का निर्माण, विद्या भारती स्कूल के सामने पार्क के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री सारंग ने चांदबड़ के दुर्गा मंदिर एवं पुराना काली मंदिर के जीर्णोद्धार और सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की। रहवासियों की माँग पर मंत्री सारंग ने चांदबड़ के आस-पास की सड़कों में नाली नवीनीकरण, रोड-क्रॉस निर्माण एवं संपूर्ण क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर हाईमास्ट लगाने की भी घोषणा की।

मंत्री सारंग ने रहवासियों को विकास की सौगात देते हुए जोन ऑफिस चौराहे से देवकी नगर तक की सड़क के डामरीकरण, पन्ना नगर में नाली निर्माण, देवकी नगर में मेन रोड निर्माण और पन्ना नगर से निशातपुरा क्रासिंग सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया। उन्होंने रहवासियों की माँग पर शिव मंदिर एवं हाउसिंग बोर्ड के हाउसिंग पार्क मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।

मंत्री सारंग ने वार्ड 36 एवं 77 में घर-घर पहुँच कर नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याएँ सुनी। इस दौरान विद्युत, सीवेज एवं सड़क के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएँ लेकर भी कई रहवासी मंत्री सारंग के पास पहुँचे। वार्ड 36 में पुष्पा नगर में निवासरत जवाहर सिंह ने आर्थिक सहायता के लिए मंत्री सारंग से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्ष से लकवे की समस्या से ग्रसित हैं। साथ ही उन्हें आर्थिक परेशानी भी है। मंत्री सारंग ने तत्काल नि:शुल्क उपचार, दवा और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

वार्ड 36 व 77 दोनों वार्डों में मंत्री सारंग और विकास यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। मंत्री सारंग पर वार्ड के रहवासियों ने अपने-अपने घरों से पुष्पवर्षा की। क्षेत्र की महिलाएँ आरती की थाली लिये अपने द्वार पर अपने भाई मंत्री सारंग की प्रतिक्षा में खड़ी थी। वहीं कई घरों के बाहर हर घर नर्मदा जल पहुँचाने के लिये मंत्री सारंग का आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं ने रंगोली भी बनाई थी।

Related Articles

Back to top button