लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकुर शुक्ला (82) के अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी के सहारे एलीना क्रिकेट क्लब ने माइक्रोलिट नाइट समर नाइट टी-20 लीग का खिताब लॉयर्स एकादश को 79 रन से हराकर जीता। माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर रविवार रात हुए फाइनल में एलीना क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अंकुर शुक्ला ने 82 रन (53 गेंद, 10चौके, 3 छक्के) हर्षित यादव ने 38 रन और आकाश पटेल ने 31 रन बनाए। लॉयर्स एकादश से चंद्रशेखर मिश्रा व वरुण सिंह ने तीन-तीन जबकि विवेक कुमार ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लायर्स एकादश लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 102 रन ही बना सका। ऋषभ (25) ही टिक कर खेल सके। एलीना क्लब से कुशाग्र श्रीवास्तव ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके। हर्षित यादव और अतुल जायसवाल को दो-दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द सीरीज सौरभ सिंह (माइक्रोलिट इलेवन), सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज साद (जीएस स्पोर्टिंग) और सर्वश्रेष्ठï गेंदबाज चंद्रशेखर चुने गए।
माइक्रोलिट जिमखाना विजयी
लखनऊ। माइक्रोलिट जिमखाना ने शिवेश रंजन मजूमदार अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसडीएस क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराया। चौक स्टेडियम पर एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए रवि यादव (23) और अर्जुन सिंह (22) की पारियों से 31.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 107 रन बनाए।
माइक्रोलिट जिमखाना से आलोक गौतम ने तीन और सोनू सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माइक्रोलिट जिमखाना ने सौरभ सिंह (25) और तौकीर आलम व मो.हामिद (14-14) की पारियों से 33.1 ओवर में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। एसडीएस अकादमी से अमन चौधरी ने तीन जबकि एहतिसान खान को दो विकेट मिले।