अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

एलन मस्क पर प्राइवेट जेट में यौन उत्पीड़न के लगे आरोप

नई दिल्ली: ट्विटर के नए नए मालिक बने एलन मस्क पर हाल ही में आरोप लगा है कि साल 2016 में उन्होंने एक प्राइवेट जेट में एक फ्लाइट अटेंडेंट का यौन उत्पीड़न किया। अब इतने बड़े आरोप पर एलन मस्क की जग हँसाई तो होती ही , उनका मान भी गिरता जिससे बचने के लिए अब उन्होंने ट्विटर पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये ” यह सरासर झूठ है, कहानी में और भी बहुत कुछ है “। एलन मस्क पर आरोप यह भी लगाया गया है कि इलॉन मस्क की स्पेस-एक्स ने 2018 में यौन उत्पीड़न के मामले को निपटाने के लिए $250,000 चुकाए। एक प्राइवेट जेट की एयर होस्टेस ने इलॉन मस्क पर यौन उत्पीड़ का आरोप लगाया था।

बिजनेस इनसाइडर ने यौन उत्पीड़न की शिकार फ्लाइट अटेंडेंट के दोस्त के हवाले से लिखा है कि ,  “खुद को दिखाने के अलावा, इलॉन मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट की थाइज पर हाथ फेरा और प्रस्ताव दिया कि वो उसे एक घोड़ा खरीद कर देंगे अगर वो फ्लाइट में मसाज के दौरान उनकी यौन इच्छाओं को पूरा करे।

जो युवती यौन शोषण का शिकार हुई वह SpaceX  के कार्पोरेट विमान में सहायिका के रूप में सेवाएं देती थी। अब इस मामले में पीड़िता की दोस्त ने एक घोषणा पत्र रूपी दस्तावेज बनाया है जिसके जरिये मस्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की गई है।

FILE PHOTO: SpaceX owner and Tesla CEO Elon Musk listens during a conversation with legendary game designer Todd Howard (not pictured) at the E3 gaming convention in Los Angeles, California, U.S., June 13, 2019. REUTERS/Mike Blake

इस पर एलन मस्क ने ट्वीट किया, ” मैं इस झूठे को चुनौती देता हूं जिसका दावा है कि उसकी दोस्त ने मुझे ‘बेपर्दा’ देखा। मेरे बारे में एक चीज़ तो बताओ (निशान…टैटू…) जो सार्वजिक तौर पर पहले जानकारी में ना हों। वो ऐसा नहीं कर पाएगी। क्योंकि ऐसा कभी हुआ नहीं। ” एलन नमस्क ने कहा है कि उनके खिलाफ आरोपों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button