Elon Musk ने तोड़ा 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम हुआ दर्ज
नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने पर्सनल वेल्थ खोने का एक नया Guinness World Record बनाया है. पब्लिकेशन के अनुसार एलन मस्क को नवंबर 2021 से लगभग 180 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, संपत्ति एक अनुमानित आंकड़ा है, लेकिन मस्क का कुल घाटा 58.6 बिलियन डॉलर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है, जो साल 2000 में जापानी टेक इंवेस्टर Masayoshi Son ने बनाया था. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, टेस्ला के शेयरों के खराब प्रदर्शन के कारण एलन मस्क की कुल संपत्ति 2021 में 320 बिलियन डॉलर के टॉप से गिरकर जनवरी 2023 तक 138 बिलियन डॉलर हो गई.
मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी से फिसलकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं, उनकी जगह फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 190 बिलियन डॉलर है. भले ही मस्क ने इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा पैसे गंवाए हों, लेकिन वो अब भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. मस्क के ट्विटर एक्विजिशंस और रिलेटिड डिस्ट्रैक्शंस की वजह से टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं इस बात की आशंका जताई गई है कि सोशल मीडिया कंपनी को बचाने के लिए एलन मस्क टेस्ला के शेयरों को बेच सकते हैं. जिसका असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला है.
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी का शेयर 2022 में 65 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ. टेस्ला को बढ़ती चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बढ़ती लागत, प्रतिस्पर्धी खतरा और इस बात का रिस्क है कि मंदी आने पर मांग में भी गिरावट आ जाएगी. कंपनी को प्रमुख वाहन निर्माताओं से बढ़ते प्रतिस्पर्धी खतरे का भी सामना करना पड़ रहा है जो अगले कुछ वर्षों में नए ईवी के साथ बाजार में बाढ़ लाने के लिए तैयार हैं. टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी है, जिसका मार्केट कैप उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, टोयोटा मोटर कॉर्प, जनरल मोटर्स कंपनी, स्टेलेंटिस एनवी और फोर्ड मोटर कंपनी के संयुक्त रूप से 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
मासायोशी सोन की बात करें तो फरवरी 2000 में उनकी नेटवर्थ 78 बिलियन डॉलर के साथ टॉप पर थी. उसी वर्ष जुलाई यानी 6 महीने में उनकी नेटवर्थ 19.4 बिलियन डॉलर गई. 2000 में सॉफ्टबैंक की स्थिति इतनी अस्थिर थी कि सोन की नेटवर्थ कभी-कभी एक दिन में 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाती थी.