अन्तर्राष्ट्रीय

Elon Musk बना रहे हैं ऐसी चिप जिसे लगाकर इंसान भी बन जाएंगे रोबोट

अमेरिका : टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को कौन नहीं जनता। आए दिन एलन मस्क किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ये सिर्फ अपनी कंपनी (Company) ही नहीं बल्कि अपने आविष्कारों (Invention) के लिए भी जाने जाते हैं। जहां हाल ही में एलन मस्क के फोन बनाने की चर्चा सुर्खियों में थी तो वहीं अब मस्क के एक खास तरह की चिप को दिमाग में लगवाने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk की टीम एक ऐसी चिप पर काम कर रही है। जो इंसानी क्षमता को कई गुना बढ़ा सकती है। जी हां, आपने सही सुना। इतना ही नहीं ये एक ऐसी चिप होगी। जिसे किसी भी शख्स के दिमाग में लगाई जाएगी तो वो किसी रोबोट की तरह व्यवहार करेगा। इसके अलावा शख्स कई ऐसे काम करने में सक्षम हो जाएगा जो आमतौर पर नामुमकिन होगा। अगर हम इसे आसान भाषा में कहें तो ये चिप जिस भी शख्स के अंदर लगाई जाएगी उस शख्स में सुपर पावर्स आ जाएंगी।

आपको बता दें कि ये चिप कहीं और नहीं बल्कि सीधा दिमाग में लगाईं जाती है। जो आम इंसान को भी रोबोट (Robot) की तरह बना सकती है। एलन मस्क के Neuralink कंपनी ये चिप तैयार कर रही है। जिस व्यक्ति के दिमाग (Mind) में न्यूरालिंक चिप लगाईं जाएगी। वो बिना बोले डिवाइसेज को कंट्रोल (Dive Control) करने में सक्षम होगा। साथ ही दिमाग के इस्तेमाल से ही अपनी बात कह सकेगा। इसके साथ ही वो कई आश्चर्यजनक काम करने में सक्षम होगा।

Related Articles

Back to top button