व्यापार

Elon Musk: ट्विटर एक बार फिर करेगा अपने कर्मचारियों की छंटनी

वाशिंगटन : वैश्विक मंदी से डरी दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियां बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। चाहे वे किसी भी सेक्‍टर की क्‍यों न हों। दुनिया के सबसे बड़े शख्स और टेस्‍ला के सीईओ एलन मास्‍क (Elon Musk) ने भी एक बार फिर कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी करने का प्‍लान बनाया है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्विटर बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रहा है और 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है। वहीं न्यूज एजेंसी Insider ने दो मामले के जानकार लोगों का हवाला देते हुए कहा कि अभी सोशल मीडिया साइट से 50 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनियों ने अर्थव्यवस्था के कमजोर हालात व अपनी स्थिति को देखते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। इसकी शुरुआत ट्विटर, मेटा, अमेजन, सेल्सफोर्स जैसी कंपनियों ने की, जो अब गूगल तक पहुंच गई है। टेक कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट व नए साल की योजनाओं व बजट को देखते हुए भी जॉब कट किया जा रहा है।

ट्विटर, अमेजन, मेटा और ओला के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी इस साल अपने 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाएगी। कंपनी के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने कंपनी के कर्मचारियों को लिखे पत्र में इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्विटर, अमेजन और मेटा सहित कई टेक कंपनियों ने धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक हालात के मद्देनजर छंटनी की हैं। अमेजन समेत अन्य कंपनियां जनवरी के पहले छह दिनों में 30,611 लोगों को निकाल चुकी हैं। शेयरचैट ने भी 20 फीसदी छंटनी की घोषणा की है। वहीं, देश की चार सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और एचसीएल टेक में भर्तियों में 97 फीसदी की गिरावट आई है।

Related Articles

Back to top button