टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

इंडिया में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करेंगे एलन मस्क! एयरटेल, जियो की बढ़ेगी टेंशन

नई दिल्ली (गौरव ममगाई): इलैक्ट्रॉनिक कार की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला व एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में है। पश्चिमी देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का कारोबार फैलाने के बाद अब एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी इंडिया में इंटरनेट सेक्टर पर कब्जा करने की योजना बना रही है। एलन मस्क के इस कदम से भारत में इंटरनेट सर्विस की टॉप कंपनी जिये व एयरटेल की मुसीबतें बढ़ना तय है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी इंडिया में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करती है तो इसकी कीमत एयरटेल व जियो की तरह ही सस्ती रहेगी, ताकि यह आम आदमी की भी पहुंच मे रहे। सैटेलाइट इंटरनेट को क्वालिटी की दृष्टि से सबसे उन्नत श्रेणी में रखा जाता है, क्योंकि इसमें मरम्मत या मौसम के कारण व्यवधान नहीं होता है। हालांकि, यह आमतौर पर इसकी कीमत तार व आप्टिकल फाइबर इंटरनेट की तुलना में थोड़ा महंगी होती है। इंडिया में एयरटेल व जियो अभी तार व ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। ये दोनों शीर्ष कंपनी अभी सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस शुरू नहीं कर पाई हैं। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट उपभोक्ता वाले इंडिया में उपभोक्ताओं को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का लाभ लेने का मौका मिलेगा। एलन मस्क की स्टारलिंक को इंडिया में इंटरनेट सर्विस शुरू करना बड़े मुनाफे का सौदा हो सकता है।

कैसे काम करता है सैटेलाइट इंटरनेटः:

यह सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट होता है, जिसमें टावर व ऑप्टिकल फाइबर का प्रयोग नहीं होता है। इस टैक्नोलॉजी में पृथ्वी के निचले कक्षा (लोअर ऑर्बिट) में सैटेलाइट को स्थापित किया जाता है। यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा से सीधे उपभोक्ताओं के डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन स्थापित करता है। इसकी स्पीड व क्वालिटी अन्य इंटरनेट से बहुत अच्छी होती है। जबकि, सामान्य इंटरनेट सेवा में टावर व ऑप्टिकल फाइबर की मदद से नेटवर्क स्थापित किये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button