एलन मस्क का बड़ा फैसला, पराग अग्रवाल के बाद अब सभी डायरेक्टर्स की भी छुट्टी
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के मालिक बन गए है। जब से मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आई है, तब से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए है। कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Aggarwal) समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी से निकालने के बाद अब मस्क ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की कंपनी से छुट्टी कर दी है। वहीं, वह अब इकलौते कंपनी के डायरेक्टर बन गए हैं। मस्क के इस फैसले के बाद ट्विटर बोर्ड में मौजूद मेंबर्स अब डायरेक्टर्स नहीं रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिस्ट में जो डायरेक्टर्स शामिल हैं उनके नाम पैट्रिक पिचेट, मिमी अलेमायेहौ, ओमिड कोर्डेस्टानी, मार्था लेन फॉक्स, फी-फी ली, डेविड रोसेनब्लैट और ब्रेट टेलर हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि, 1 नवंबर से पहले मस्क अपने कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले हैं। कंपनी अगर 1 नवंबर 2022 के बाद किसी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाती है तो मुआवजे के तौर पर स्टॉक ग्रांट्स देने होंगे। लेकिन, मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को गलत बताया था। द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, ट्विटर ब्लू टिक प्रक्रिया में जल्द बदलाव करने वाली है।वहीं, ब्लू वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को हर महीने 19।99 (करीब 1646 रुपये) का शुल्क यानी चार्ज देना पड़ेगा।