अपराधउत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

शर्मनाक: पेंशन के लिए बेटों ने मां को पीटा, हाथ हुआ फ्रैक्चर और सिर पर लगे टांके…

रुद्रप्रयाग: पेंशन के लिए बेटों ने अपनी मां की पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ऊखीमठ विकासखंड के क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव की विनीता देवी को उसके पुत्र रवींद्र लाल व भाष्कर लाल ने बुरी तरह पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है। महिला का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है और सिर पर भी टांके लगे हैं।

तीसरा बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की
जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में पीड़ित महिला का कहना है उसके पति सेना में थे, जिनकी मौत के बाद उन्हें पेंशन मिल रही है। महिला के तीन पुत्र हैं, जिसमें दो की शादी हो गई है। दोनों शादीशुदा बेटों व पुत्रवधुओं की नजर पेंशन पर है और आए दिन उससे रुपये मांगते रहते हैं।

रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट करते हैं। महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व भी रुपये नहीं देने पर उन्होंने बुरी तरह से पीटा। बताया कि जब तीसरा बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की। महिला ने जिलाधिकारी से उसके बेटों व पुत्रवधुओं के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button